News of Frainkalan Village

1. गांव फरैण कलां में तीन युवकों ने मचाया उत्पात

फरैण कलां गांव में मंगलवार रात लड़की भगाने के मामले में जमानत पर आए युवक के घर पर तीन लोगों ने फायरिंग कर दी। जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ दहशत फैलाने तथा जान से मारने की धमकी देने व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव फरैण कलां निवासी सुमित उर्फ लक्खा के मकान पर मंगलवार रात कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी। गोलियां खिड़की के आर पार हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया। सुमित उर्फ लक्खा ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार देर रात गांव का ही नरेंद्र, बारू, जयपाल असला के साथ उनके मकान के सामने आए और ऊंची आवाज में गालियां देनी शुरू कर दी। इस दौरान नरेंद्र ने अपने पास मौजूद असला से उनके मकान पर फायरिंग शुरू कर दी। 15 दिसम्बर को लक्खा जेल से जमानत पर आया था। पुलिस ने सुमित उर्फ लक्खा की शिकायत पर नरेंद्र, बारू तथा जयपाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।





2. फरैण कलां गांव में लगी कपास खेत पाठशाला


कृषि विभाग द्वारा गांव फरैण कलां के संजीव पुत्र ईश्वर के खेत में कपास खेत दिवस का आयोजन किया गया। इसमें किसानों को कपास फसल की सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई। कृषि अधिकारी डॉ. रामेश्वर श्योकंद ने बताया कि मित्र कीट एनासियस मिलीबग को 70 प्रतिशत तक नियंत्रण करते हैं और यदि एनासियस की उपस्थिति है तो कीटनाशक स्प्रे करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि कीटनाशक स्प्रे से फसल के मित्र कीट की कमी व भूमि का स्वास्थ्य खराब होता है। डॉ. महावीर मलिक ने बताया कि किसान रबी फसल बीज उपचार करने के बाद ही करें। ऐसा करने से बढिय़ा अंकुरण, कम खर्च से ज्यादा पैदावार होती है। इस अवसर पर डॉ. कुलदीप कैरो, डॉ. सुरेंद्र मोर, डॉ. वीरेंद्र बूरा ने भाग लिया




3. लड़की भगाने के मामले में एक गिरफ्तार


नरवाना त्न पुलिस ने लड़की भगाने के मामले में फरैण कलां गांव के एक युवक को गिरफ्तार किया। एसएचओ भीम सिंह ने बताया कि 11 नवंबर को फरैण कलां निवासी ईश्वर ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसकी नाबालिग लड़की को डाहौला निवासी राजकुमार व फरैण कलां निवासी अमित भगा ले गए हैं। पुलिस ने तफ्तीश के दौरान पाया कि सुमित उर्फ लख्खा राम अपने मोबाइल से राजकुमार व उसकी लड़की की बात करवाता था। जिस पर पुलिस ने सुमित को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी।




4. फरैण कलां में गोली मारकर हत्या


रोहतक. नरवाना . फरैण कलां-कान्हा खेड़ा लिंक रोड पर शुक्रवार देर शाम कुछ हमलावरों ने मोटरसाइकिल सवार फरैण कलां निवासी जसमेर की गोली मारकर हत्या कर दी। जसमेर का शव सड़क पर पड़ा मिलने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।




5. कैसे हुई थी जस्सा की हत्या, सुलझ गई गुत्थी


नरवाना. सदर पुलिस ने फरैण कलां निवासी जसमेर उर्फ जस्सा की गोली मारकर हत्या करने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर मर्डर की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में सुशील वासी कलौदा कलां तथा मुकेश वासी दनौदा कलां को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार सुशील दबलैन शराब ठेके पर कारिंदे के तौर पर कार्यरत था। घटना से तीन-चार दिन पहले जसमेर उर्फ जस्सा का सुशील के साथ शराब को लेकर झगड़ा हुआ था।

सुशील ने उसी समय ठेके पर से नौकरी छोड़ दी थी और मन में जसमेर को मारने की रंजिश बना ली थी। शुक्रवार देर शाम को सुशील व मुकेश फरैण कलां गांव के जलघर के पास बैठे शराब पी रहे थे। इस दौरान उन्होंने जसमेर उर्फ जस्सा को मोटरसाइकिल पर कान्हा खेड़ा जाते देखा। उसी समय सुशील व मुकेश ने अपने मोटरसाइकिल से उसका पीछा किया। बीच रास्ते में रोककर 315 देसी पिस्तौल से उस पर दो गोलियां दाग दी। इससे जसमेर उर्फ जस्सा की मौके पर ही मौत हो गई।

सड़क पर पड़ा मिला था शव

फरैण कलां-कान्हाखेड़ा लिंक रोड पर शुक्रवार देर शाम अज्ञात हमलावरों ने मोटरसाइकिल सवार फरैण कलां वासी जसमेर उर्फ जस्सा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। ग्रामीणों को शव सड़क पर पड़ा मिला।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया था। सदर एसएचओ वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस मामले में सुशील व मुकेश को मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर लिया है। इन्होंने शराब को लेकर हुए झगड़े में रंजिशवश गोली मारकर जसमेर उर्फ जस्सा की हत्या की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।





6. चोरी के आरोप में तीन पर मामला दर्ज

नरवाना : सदर पुलिस ने जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ ईश्वर सिंह की शिकायत पर फरैण कला के जलघर से मोटर चोरी के आरोप में तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसडीओ ईश्वर सिंह ने शिकायत में आरोप लगाया कि फरैण कला गाव में जलघर से मंगलवार रात को संदीप, अंकुश वासी फरैण कला और अश्वनी वासी हरिनगर ने हजारों रुपए की पानी की मोटर और अन्य सामान चोरी कर ले गए थे, जिसकी कीमत लगभग पच्चीस हजार रुपए थी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर  िलया है।






7.  गलियों में डीजे बजाया तो देना पड़ेगा जुर्माना


फरैण कला की पंचायत ने गांव की गलियों में संगीत बजाने पर पाबंदी लगा दी है। फैसले के अनुसार मोबाइल पर गलियों में संगीत बचाने, ट्रैक्टर पर संगीत बजाने पर 1100 रुपए और डीजे बजाने पर 11 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा।
फरैण कला गांव की पंचायत सोमवार को गांव के ऐतिहासिक चबूतरे पर हुई। इसकी अध्यक्षता के प्रधान  व गांव के सरपंच की संयुक्त रूप से हुई। पंचायत में सर्वसम्मति से डीजे के प्रतिबंध पर लगाया गया तथा कहा गया कि भविष्य में गांव का कोई भी व्यक्ति डीजे का प्रयोग नहीं करेगा। अगर कोई व्यक्ति डीजे का प्रयोग करते पाया गया तो उस पर पंचायत द्वारा 11 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। गांव में दिन-प्रतिदिन व मोबाइल के गानों व ट्रैक्टर पर स्पीकरों के माध्यम से महिलाओं पर फब्ती कसने के मामले पर संज्ञान लेते हुए पंचायत ने गांव की गलियों में अपने मोबाइल पर जो भी युवक गाने लगाकर व ट्रैक्टर पर स्पीकर चलाता हुआ पाया गया। उस पर भी पंचायत द्वारा 11 सौ रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इन सबके अलावा गांव की सिरसा ब्रांच नहर के घाट पर महिलाओं के पास जो भी संदिग्ध व्यक्ति खड़ा पाया, नहाता हुआ मिला, अश्लील हरकत करता हुए मिला तो उस व्यक्ति पर 11 हजार रुपए जुर्माना व सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा समाज में फैली हुई कुरीतियों के खिलाफ एकजुट होकर लडऩे का संकल्प लिया गया। इस मौके पर गांव के पंचों सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।




8.  हमला कर युवक को िकया घायल

नरवानात्नइस्माइलपुर फाटक के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर कुछ युवकों ने एक युवक पर हमला कर घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार पवन निवासी फरैण कलां शहर के आर्य स्कूल का 12वीं कक्षा का छात्र है। मंगलवार सुबह वह बाइक से स्कूल के लिए नरवाना आ रहा था। वह फाटक के पास स्थित पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के लिए रुका, तभी दबलैन गांव के 15-20 युवकों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



9. पशु तस्करी में दो गिरफ्तार

नरवाना : सदर पुलिस ने पशु तस्कर गिरोह के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार गत् 27 अप्रैल को गाव फरैण खुर्द के लोगों ने भैंस चोरी करने आए भैंस चोर गिरोह की मैक्सी कैब गाड़ी और एक भैंस को पकड़ लिया था। गाव के लोगो ने आरोप लगाया था कि गाववासी अलबेल के मकान के पास एक मैक्सी कैब गाड़ी में एक भैंस सवार थी। पुलिस ने मामले में सुल्तान व नासिर वासी राणा माजरा को गिरफ्तार किया है।



10.